मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बड़े हनुमानजी का किया दर्शन

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बड़े हनुमानजी का किया दर्शन

प्रयागराज। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन पूजन किया। दोपहर में मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम ने बड़े हनुमानजी का आशीर्वाद लेने के लिए बाद मां गंगा के भी दर्शन किए। इसके बाद वह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे जहां से भोपाल के लिए रवाना हो गए। उनके आने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा के नेता भी पहुंच गए।बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम शुक्ला मां गंगा और बजरंग बली के अनन्य भक्त हैं। मंत्रालय मिलने के बाद वह दर्शन के लिए संगमनगरी पहुंचे। उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है। दर्शन पूजन के बाद वह मंदिर के कार्यालय पहुंचे। जहां मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें श्री बड़े हनुमानजी का चित्र भेंट किया गया। वह यहां पर करीब आधे घंटे तक रहे। 
Tags: Prayagraj

About The Author