यातायात नियमों की दी जानकारी
बांदा। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का समापन मेडिकल कालेज सभागार मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने छात्रों एवं लोगों से कहा कि देश के विकास मे सड़कों का सुधार आवश्यक है। हर गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। इसलिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। युवाओं को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि स्पीड पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाएं तथा बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट के वाहन न चलाएं। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी अजय कुमार ने कहा कि किसी भी जिले की यातायात व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। जागरूकता और सड़क सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु कार्यक्रम को परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि तीन सवारी न बैठाएं। वाहन चलाते समय किसी तरह का कोई स्टंट नही करना चाहिए। दोनो अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता मे कोमल शिवहरे गोस्वामी तुलसीदास इंटर कालेज को प्रथम स्थान, जीजीआईसी की अंजली को द्वितीय स्थान, क्विज प्रतियोगिता मे क्रमशः प्रथम व द्वितीय आयुषी देवी व अफशरी बेगम को मिला। सड़क सुरक्षा मे विशेष सहयोग देने पर विशिष्ट पुरस्कार डाॅ पीयूष मिश्रा, प्रधानाचार्य जीजीआईसी दीपाली गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीटीओ को प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार व रामसुमेर यादव, आरटीओ शंकर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश, सीओ ट्राफिक जियाउद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।