गौमांस तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

गौमांस तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

जालौन। जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र में 22 दिसंबर को एट टोल प्लाजा के पास पुलिस का चैकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान 21 हजार किलो गौमांस से भरा कंटेनर वहां से गुजरा तो पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोक लिया । कंटेनर के ड्राइवर से कागजात मांगने पर ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर की पैकेटों में मछली का मांस है।

कागजात भी फिश फूड के नाम से बने हुए हैं। लेकिन जब पुलिस ने पैकेट खुलवाकर देखा तो होश उड़ गए । आखिर, कैसे इतनी बड़ी मात्रा में गौमांस की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ड्राइवर और उसके हेल्पर को मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया और मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया।

एसपी जालौन डॉ ईरज राजा ने बताया कि एट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रक में 21000 किलो मांस पकड़ा गया था जो कि गौमांस था। लैब टेस्टिंग के बाद उसमें गौमांस होने की पुष्टि हुई। ड्राइवर फर्जी बिल्टी पर इतने बड़े कंसाइनमेंट को ले जा रहा था। इसके बाद ड्राइवर पर फर्जी बिल्टी और गौवध की धारा को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस मामले में पुलिस दो लोगों को जेल भेज चुकी है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सूचना मिली थी इस प्रकरण से जुड़े आरोपी विदेश भाग जाने की फिराक में हैं। कोर्ट के आदेश पर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएंगी और इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की

Tags: Jalaun

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल