रिम्स में दो डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स और एक वार्ड अटेंडेंट सेवानिवृत

रिम्स में दो डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स और एक वार्ड अटेंडेंट सेवानिवृत

रांची। रिम्स में शनिवार को दो चिकित्सक, तीन स्टाफ नर्स और एक वार्ड अटेंडेंट सेवानिवृत हो गए। इनमें सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप, रेडियोलॉजी विभाग के डॉ पारस नाथ राम, स्टाफ नर्स ग्रेड एक की जायसी कुजूर, लुडम हेरेंज, उषा तिग्गा और वार्ड अटेंडेंट मो. शकील अहमद शामिल हैं। रिम्स की ओर से सभी के लिए कांफ्रेंस हाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉ विनय प्रताप रिम्स से 1996 में जुड़े थे और 27 साल उन्होंने रिम्स में योगदान दिया है। रिम्स में लेप्रोस्कोपी के माध्यम से सर्जरी की शुरुआत डॉ विनय प्रताप ने ही की थी। रेडियोलॉजी विभाग के डॉ पारस नाथ राम 2008 से रिम्स में योगदान दे रहे थे। सिस्टर लुडम हेरेंज ने 36 साल रिम्स में अपना योगदान दिया है। सिस्टर उषा तिग्गा एवं सिस्टर जॉयसी कुजूर ने 20 साल रिम्स में कार्यरत रहीं और अपना योगदान इस संस्थान को दिया। मो. शकील बतौर वार्ड अटेंडेंट रिम्स से 1990 में जुड़े थे और कई विभागों में कार्य करने के पश्चात वह मेडिकल रिकॉर्ड विभाग में पदस्थापित थे। विदाई समारोह में रिम्स निदेशक प्रो राजीव कुमार गुप्ता, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डॉ शीतल मलुआ, डॉ सुरेश टोप्पो, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने इनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।

 

 

Tags:

About The Author