ग्राम चौपाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलैक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ विशेष चौपाल कार्यक्रम
फिरोजाबाद, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली जनता की जन समस्याओं का निराकरण व निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर हर शुक्रवार को प्रत्येक खण्डों में दो-दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निस्तारण किया गया। जनपद में अब तक 792 ग्राम चौपालों का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया गया। जिनमे प्राप्त कुल शिकायते 2056 का निस्तारण किया गया है।
चौपाल के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याण योजनाओं व विकास कार्यक्रमो का अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किये जाते है।
शासन के निर्देश पर आज कलैक्ट्रेट परिसर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्रीय सांसद डॉ चन्द्र सैन जादौन की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ को बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया। आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान ग्राम चौपाल में कृषि विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन एवं दिव्यांगजन , ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये। जिनका क्षेत्रीय सांसद के अलावा ब्लॉक प्रमुख जसराना, फिरोजाबाद, अरांव,एका, सहित जिलाधिकारी व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टालों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की
आयोजित विशेष ग्राम चैपाल कार्यक्रम में कृषि विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन एवं दिव्यांगजन, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, राजस्व विभाग, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग, बाल विभाग पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया और योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी गई। क्षेत्रीय सासंद, ब्लाॅक प्रमुख जसराना, फिरोजाबाद, अरांव, एका व जिलाधिकारी सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्टाॅलों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किए जा रहें कार्याें की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सासंद ने अपने सम्बोधन मेें सरकार द्वारा चलाए जा रहें कार्यक्रमो की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम चैपाल बहुत अच्छा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा ग्रामीण जनता को अपने घर के द्वार पर ही अपनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक रखने का मौका मिलता है, और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उन समस्याओ का गुणवत्तापरक समाधान भी हो जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चैपाल गॉव की समस्याए, गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। उन्होने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन व विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत कराए गये कार्याें को विस्तार से अवगत कराते हुए बताया ,कि जनपद में मनरेगा अन्तर्गत इस वर्ष 35.34 लाख मानव सृजित कर जनपद में विकास के विभिन्न कार्य किए गए है। 141 वाउण्ड्री विहीन विद्यालयों में निर्माण कराया गया है, 200 नवीन पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया है। 27 आगनबाडी भवन व 75 उचित दर विक्रेता राशन की दुकानों का निर्माण कराया गया है।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के अच्छे कार्य करने वाले ग्राम प्रधानोें, ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेश प्रदीप पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में समस्त ब्लाॅक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अपनी ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए के लिए ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बिहारीपुर के प्रधान पूरन सिंह फौजी को जिला अधिकारी एवं सांसद द्वारा सम्मानित किया गया।