धूमधाम से निकाली गई अलीगढ़ में अक्षत कलश यात्रा
श्रीराम के नारों से गुंजा पूरा अलीगढ़ःनीरज शर्मा हरिगढ़
अलीगढ़। शुक्रवार को धूमधाम से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई । जगह -जगह फूलमाला पुष्प वर्षा आदि जगह - जगह हुई। सीओ प्रथम अभय पांडेय की तरफ से कड़े इंतजाम भी किये गए। 22 जनवरी को भगवान श्री राम मन्दिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य मै अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित माहेश्वरी काॅलेज से लेकर नुमाईश ग्राऊंड तक रैली निकाली गई। शनिवार को अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।राम बारात को खुद नीरज शर्मा हरिगढ़ ने सभी राम भक्तो के साथ रैली निकाली गई। अलीगढ़ प्रथम सीओ अभय पांडेय अमृत जैन ने पूरे पुलिस बल के साथ कलश यात्रा को निकलवाया। वंही सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व हरिगढ़ मुहिम के संस्थापक नीरज शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ मथुरा रोड माहेश्वरी काॅलेज से लेकर कलश यात्रा नुमाईश ग्राऊंड तक भगवान राम के प्रतिमा के एक बड़ी यात्रा निकाली गई। उधर बहुत ही शान्ति व पुलिस के कड़े इंतजाम के साथ यात्रा को निकाला गया।राम बारात मै काफी संख्या में भीड़ रही।राम बारात में प्रभु श्रीराम की तस्वीर को रथ पर रखकर फूलमालाओ के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।इसी के साथ राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए व श्रद्धालुओं ने जगह जगह राम बारात पर पुष्पों से वर्षा की।
इस मौके पर संजू बजाज, अमित गोस्वामी, दीपक आजाद, विराट चौधरी,एडः प्रदीप कुमार,हर्षद हिन्दू,राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।