छात्रों ने आई एफटीएम यूनिवर्सिटी में किया शैक्षिक भ्रमण

छात्रों ने आई एफटीएम यूनिवर्सिटी में किया शैक्षिक भ्रमण

 

बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के छात्र छात्राओं को एएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद का शैक्षणिक भ्रमण करने का अवसर मिला। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कपिल कुमार, राजबहादुर सिंह व शंकर यादव ने  विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों और उनमें पढ़ाए जाने वाले  कोर्सों पर जानकारी दी। छात्रों ने  विज्ञान भवन में रसायन और भौतिक लैंब का भी भ्रमण किया। विश्वविद्यालय भ्रमण करते हुए छात्रों में एक जिज्ञासा और विषयों को जानने की उत्सुकता दिखाई दी। छात्रों के साथ आए हुए विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की ऐसे कार्यक्रम छात्रों को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं भविष्य में उनके द्वारा और भी कार्यक्रम किए जाएंगे। जो छात्रों की सामाजिक एवं मानसिक चेतना को बढ़ावा देंगे। विद्यालय शिक्षक के अनुसार सभी विद्यालयों को ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी काबिलियत जानने का मौका मिलता है और इंटरमीडिएट के बाद उनकी रुचि के हिसाब से विषय चुनने का अवसर मिलता है। इस शैक्षिक भ्रमण टूर में कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द,शहादत बख्श,राजकुमार शर्मा, नीरज चौहान, प्रवीण मिश्रा अश्वनी शर्मा, सहित सेकड़ो छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया।

Tags:

About The Author

Latest News

मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को। मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन