शहर मे डीआईजी व एसपी ने किया पैदल गस्त

शहर मे डीआईजी व एसपी ने किया पैदल गस्त

बांदा। शहरवासियों मे कानून एवं शांति व्यवस्था का अहसास कराने के उद्देश्य से बीती रात पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पैदल गस्त की। इस दौरान शहर मे सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होने आगामी नव वर्ष तथा कानून व्यवस्था को देखते हुए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पैदल गस्त के दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन के आस-पास जांच की गई। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया गया साथ ही यातायात पुलिस को भी निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। रेलवे स्टेशन पर सघन रूप से जांच अभियान चलाया गया। नव वर्ष से मद्देनजर मुख्य बाजार मे होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही सादे वस्त्रों मे भी पुलिसकर्मी लगाए जाएं। इसके अलावा मिशन शक्ति मोबाइल लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह बनाए रखे। गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम, शहर कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे, कई चैकी प्रभारी एवं बड़ी संख्या मे पुलिस बल रहा।

Tags: Banda

About The Author