कार की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत पति घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत पति घायल

राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में बिजोरी-मोयलीकलां जोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गिर गए और गंभीर चोटें लगने की वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बिजोली-मोयलीकला जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 04 सीयू 7032 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अब्दुल रहमान (60) पुत्र मुंशी खां निवासी खेरखेड़ी थाना कालापीपल जिला शाजापुर और उसकी पत्नी शकीलाबी (58) साल गिर गए। गंभीर चोटें लगने की वजह से पत्नी शकीलाबी की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अब्दुल रहमान की रिपोर्ट पर कार चालक वीरेन्द्र के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

 

 

Tags:

About The Author