राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश,जनपद शाखा महोबा का वार्षिक निर्वाचन हुआ संपन्न
ई०देवकी नन्दन सर्व सम्मति से बनाए गए महोबा शाखा के अध्यक्ष
महोबा, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश,जनपद शाखा महोबा का वार्षिक निर्वाचन बांदा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेश श्रीवास एवं डी०के० भास्कर, ई०आशीष कुमार सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष बांदा, ई.सिद्दीक अहमद,क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ई०पुनीत शर्मा,क्षेत्रीय लेखा निरीक्षक के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें जनपद महोबा में को सर्वसम्मति से वर्ष 2024 हेतु ई०देवकी नंदन को अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -इं०रवि अग्रवाल,उपाध्यक्ष-इं०प्रवीण यादव,सचिव- इं०आशीष पांडेय ,संगठन सचिव-इं०राजू मौर्य,वित्त सचिव-इं०विजय शंकर.प्रचार सचिव-इं०विनय सिंह,लेखा निरीक्षक-इं०हर गोविंद को निर्वाचित घोषित किया गया।
आज के जनपद निर्वाचन कार्यक्रम में जनपद इं० रविप्रकाश अग्रवाल,सहायक अभियंता, इं०प्रवीण कुमार यादव,सहायक अभियंता सहित जनपद के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं की सहभागिता रही।
टिप्पणियां