देव दिवाली पर दियों की रोशनी से जगमग हुआ अमहट घाट

सैकड़ों दियों की रोशनी से जगमग हुआ अमहट घाट

देव दिवाली पर दियों की रोशनी से जगमग हुआ अमहट घाट

बस्ती - देव दिवाली के अवसर पर कुआनो नदी के अमहट घाट पर मीडिया दस्तक न्यूज़ की ओर से भव्य आयोजन किया गया। अमहट घाट को 501 दियों की रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर घाट की छठा देखने लायक थी। मीडिया दस्तक न्यूज़ के डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव के आवाह्न पर आयोजन में शामिल हुये लोगों ने नदी को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये इसमें कूड़ा करकट और प्लास्टिक के बने सामानों को न फेंकने का संकल्प लिया। अशोक श्रीवास्तव ने कहा भारतवर्ष परंपराओं और त्योहारों का देश है। यहां पेड़ पौधों, नदियों, पहाड़ों और पत्थरों की पूजा होती है। करोड़ों देशवासियों की इससे आस्था जुड़ी होती है। इसलिये ऐसे स्थानों की पवित्रता कायम रहनी चाहिये।
उन्होने कहा घरों से निकलने वाले कूड़ों, देचा देवताओं की मूर्तियों तथा अन्य पूजा सामग्रियों का नदी में विसर्जन किया जा रहा है। इससे नदियां प्रदूषण की चपेट मे हैं। इससे हमे बचना होगा और इन सामग्रियों का नदियों में विसर्जन करने की बजाय विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि विसर्जन किया जाना चाहिये। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदन तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव, गौहर अली खां, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, सतेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, अजय गोपाल श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, अनिल श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, दुर्गेश श्रीवास्तव, बबलू सहित सैकड़ों लोगों ने सहयोग दिया।

21

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News