ऑल स्टार इलेवन ने थंडर टीम को हराकर जीता मैच

ऑल स्टार इलेवन ने थंडर टीम को हराकर जीता मैच

केपी सिंह मैमोरियल क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ज्वालानगर की दोनों टीमों के बीच हुआ मुक़ाबला।

रामपुर: केपी सिंह मैमोरियल क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ज्वालानगर की दो टीमें भिड़ीं।जिसमें ऑल स्टार इलेवन क्रिकेट टीम ने थंडर टीम को हरा दिया।समिति के पदाधिकारियों ने दोनों टीमों का  हौंसला बढ़ाया। ज्वाला क्लब की ओर से ज्वाला क्लब मैदान में कराए जा रहे केपी सिंह मैमोरियल क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ऑल स्टार इलेवन और थंडर  टीम के बीच मैच खेला गया।टॉस जीतकर ऑल स्टार इलेविन के कप्तान अमित सक्सेना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।टीम ने 20 ओवर में 162 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
हरदीप ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 59 रन बनाए।जवाब में थंडर की टीम 127 रन बनाकर 17 ओवर में ही सिमट गई।इसके बाद ऑल स्टार इलेवन टीम को 35 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया।मैन आफ द मैच ऑल स्टार के आजम खां को दिया गया।उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर चार विकेट लिए।मैच के  मुख्य अतिथि भाजपा नेता जुगेश अरोरा उर्फ कुक्कू और अवधेश शर्मा रहे।इस अवसर पर अमित ठाकूर,अभिनाश पटेल,विक्की सक्सेना,विनय शर्मा,संजू शर्मा,शिवम् भारद्वाज,पराग मणि वसिष्ठ,पीयूष कुमार,अजय राठौर,यशपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां