शराब, जहरीली शराब/जहरीली ताड़ी के सेवन लोगों के लिए जानलेवा
By Bihar
On
सुपौल.'नशा मुक्ति दिवस' के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के द्वारा गाँधी संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना से संबोधित किये, जिसके अभिभाषण का Live Video Streaming सुपौल जिला के लहटन चौधरी सभागार, समाहरणालय, सुपौल में प्रसारण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा बताया गया की शराब, जहरीली शराब/जहरीली ताड़ी के सेवन लोगों के लिए जानलेवा है। हाल के दिनों (वर्षों) में काफी लोग इसके सेवन से अपनी जान गंवा चुके है या आँखों की रोशनी खो चुके हैं। अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। प्रत्येक वर्ष दिनांक 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस मनाए जाने हेतु घोषित है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 26.11.2023 को पूरे बिहार में नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 2016 में पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई। मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब या जहरीली ताड़ी से हुए मौत के पूर्वोदाहरण के साथ-साथ उनके सेवन के अन्य दुष्परिणामों का संपूर्ण जिला में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के तहत सुपौल जिला के सभी अनुमंडल में 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें मद्यनिषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने से संबंधित बैनर और प्ले कार्ड प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी, सुपौल के आदेश के अनुपालन के क्रम में जिला के सभी पदाधिकारी एवं 'नशा मुक्ति दिवस' का सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल, मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, सुपौल, राशिद कलीम अंसारी, अपर समाहर्ता, सुपौल, अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सुपौल, मो0 मंजूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल, संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सुपौल, पवन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुपौल, अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता, सुपौल, ऋषव, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, सुपौल, लाला अजय कुमार सुमन, अधीक्षक मनिषेध, सुपौल रामेश्वर टूडु, निरीक्षक मद्यनिषेध, सुपौल, पंकज कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध, त्रिवेणीगंज, विष्णुदेव यादव, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, जीविका दीदी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां