गिट्टी लदे डंपर में अचानक लगी आग
बस्ती - वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित बलुआ समय माता मार्ग पर सड़क पर चल रहे एक डंपर में अचानक से आग लग गई। आग से डंपर धू-धूकर जलने लगा। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। मामला बुधवार दोपहर का है। बलुआ समय माता मार्ग सामान्य रूप से चल रहा था। इसी बीच एक गिट्टी लदे डंपर में अचानक से आग लग गई, जिसे चालक ने बीच सड़क पर खड़ा किया और गाड़ी से कूद गया। राहगीरों सहित ग्रामीण डर की वजह से आग बुझाने का जोखिम नहीं उठा रहे थे। उन्हें इस बात का भय था कि कहीं डंपर का चक्का आग की वजह से न फट जाए। इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वाल्टरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को हटाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाया, तब जाकर आवागमन सामान्य रूप से जारी हो सका। एसओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गई थी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से डंपर में लगी आग को बुझा दिया गया है।
टिप्पणियां