महर्षि दयानंद सरस्वती जी की स्मृति पर अतरौली में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की स्मृति पर अतरौली में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

अलीगढ़/अतरौली, (महेन्द्र प्रताप सिंह)। पूर्व छात्र परिषद सरस्वती ज्ञान मंदिर मोहसनपुर द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जी की स्मृति में पंचम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन गांव में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान,करेंट अफेयर्स, सामान्य गणित, हिंदी अंग्रेजी, गणित एवं कंप्यूटर से संबंधित विषयों को रखा गया । 1 घंटा 30 मिनट की परीक्षा में भिन्न-भिन्न विद्यालयों से लगभग 160 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा तीन वर्गों में संपन्न हुई । वर्ग ए ( कक्षा 4 से 6 तक ), वर्ग बी ( कक्षा 7 से 9 तक )एवं वर्ग सी ( कक्षा 10 से 12 तक )। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने कहा के विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि हमें कोई भी परीक्षा पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ देनी चाहिए। जिससे कि भविष्य में अन्य विद्यार्थियों पर भी इस प्रकार के आयोजनों का सकारात्मक प्रभाव पड़े। हिंदू जागरण मंच हरिगढ़ के जिला संयोजक श्री आदित्य मुखरैया जी ने कहा की इतनी ठंड में इस प्रकार के आयोजन में सभी लोगों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और अपनी शिक्षा पूर्ण होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देंगे । अतः हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करना चाहिए और अपने गुरुजनों को कभी नहीं भूलना चाहिए। परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा एवं उत्तीर्ण हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। IMG-20240114-WA0040 मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजराज सिंह ,पूर्व छात्र परिषद सरस्वती ज्ञान मंदिर के संयोजक पंकज कुमार, हिंदू जागरण मंच हरिगढ़ के जिला संयोजक आदित्य मुखरिया,अध्यापक एवं अध्यापिका गण में शिशुपाल सिंह,दीपक कुमार,योगेश कुमार, डोरी लाल,सुधीर कुमार,मुकेश कुमार,सत्यप्रकाश, रोहित कुमार ,योगेश,मंत्री सिंह, मुकेश आर्य,मीना कुमारी,पिंकी कुमारी के साथ साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां