सरकारी अस्पताल में दो चिकित्स्कों में झड़प के बाद आई हाथापाई की नौबत

सरकारी अस्पताल में दो चिकित्स्कों में झड़प के बाद आई हाथापाई की नौबत

संत कबीर नगर ,मेंहदावल सीचसी में एक महिला मरीज को निजी अस्पताल में रेफर करने का मामला अस्पताल में तूल पकड़ लिया। मामले में पूछताछ करने के मामले में दो चिकित्सकों में जमकर भिड़ंत हो गई। दोनों में जमकर कहासुनी हुई। मामला हाथापाई तक आ पहुंचा। अस्पताल में इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बाद में बंद कमरे में दोनों चिकित्सकों के बीच में पंचायत कराई गई। सुलह के बाद मामले को समाप्त बताया जा रहा है। लेकिन दोनों चिकित्सकों के व्यवहार की चर्चा समूचे अस्पताल में होती रही। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला मरीज प्रसव के लिए आई हुई थी। चर्चा है कि महिला मरीज को जबरन एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए ले जाने पर विवाद हुआ। अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी ने जब इस बाबत चिकित्सक से पूछताछ किया तो वह बिफर पड़े। दोनों चिकित्सकों में जमकर कहासुनी हुई। बात बिगड़ती इससे पूर्व लोगों ने मामले को संभाल लिया। इस दौरान मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल मैं जुट गई। अस्पताल में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मामले को संभालने के लिए बंद कमरे में दोनों के बीच में पंचायत हुई। आपसी सुलह समझौते के आधार पर मामले को रखा दफा किया गया। मेंहदावल अस्पताल में अक्सर महिला मरीजों को जबरन निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भेजे जाने का मामला चर्चा में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्था होने के बावजूद दलाल महिला मरीजों को निजी अस्पतालों तक ले जाते हैं। यह मामला पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा।

इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा0 आईडी गौरव का कहना है कि नासमझी के कारण कुछ बातें हुई थी जिसे सुलझा लिया गया है। हल्का फुल्का विवाद हुआ है। बाद में दोनों लोगों ने आपस में मामले को समझ कर समाप्त कर लिया है। विवाद जैसा कोई मामला नहीं है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल