श्रीराम दीपोत्सव आमंत्रण यात्रा में काफी संख्या में शामिल हुए भक्त

 श्रीराम दीपोत्सव आमंत्रण यात्रा में काफी संख्या में शामिल हुए भक्त

समस्तीपुर । अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय बना हुआ है। शहर से लेकर गांव तक हर तरफ राम नाम की धूम मची है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में दीपावली मनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर समस्तीपुर में राम भक्तों के द्वारा शनिवार को दीपोत्सव आमंत्रण यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर भाजपा एमएलसी डॉ. तरुण कुमार के साथ साथ हजारों की संख्या में राम भक्त ने एक भव्य शोभा यात्रा निकाली और लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस दीपोत्सव निमंत्रण यात्रा को लेकर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम अपने घर वापस आ रहे हैं। इसको लेकर राम भक्तों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपावली मनाने का आह्वान किया गया है। 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां