पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली व मौके से अन्य एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये किये गये बरामद

पुलिस  मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली व मौके से अन्य एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में शुक्रवार को रात्रि को ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी  मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना आसपुर देवसरा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी से संबंधित 01 शातिर अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पुत्र मुराद अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम बहरुपुर थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त गुलशाद उर्फ गुलजार पुत्र इद्रीश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी गजियापुर थाना कंधई, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त सुफियान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया । शातिर घायल अभियुक्त सुफियान उर्फ पुच्ची पर लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट  जैसे लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है एवं गुलशाद उर्फ गुलजार उपरोक्त पर चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कुल 06 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मिस कारतूस 315 बोर बरामद व ट्रक को चोरी करके बेचने पर बचे हुए 15000/- रुपये बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
 वादी ने दिनांक 29.12.2024 को सुबह बारह चक्का ट्रक को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत उदईशाहपुर पेट्रोल पम्प पर लाकर खड़ा किया था । दिनांक 08-01-2025 को रात्रि में ट्रक पेट्रोल पम्प से चोरी हो गया है। ट्रक के चोरी के संबंध में जानकारी वादी को दि0 14-01-2025 को पेट्रोल पम्प जाने पर पता चला। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस* बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक