भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की ट्रक के नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत
अलीगढ़/जवां (महेंद्र प्रताप)। भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की ट्रक के नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत ट्रक ड्राइवर और एक युवती की हालत गंभीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती आक्रोशित लोगों ने NH 509 अलीगढ़ मुरादाबाद पर जाम लगाकर किया हंगामा लगभग 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग अलीगढ़ के थाना जवा इलाके के तेजपुर गांव के निकट उस समय बड़ा हादसा हो गया जब तीन युक्तियां गोबर डालकर अपने घर की तरफ लौट रही थी, तभी प्लाई बोर्ड से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक के नीचे तीन युवतियां दब गई। जिसमें दो युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवती और ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। घटना की जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया की थाना जवा इलाके के तेजपुर गांव पर प्लाई बोर्ड से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया। जिसमें तीन युवतियां दब गई थी दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई वहीं ट्रक ड्राइवर और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ग्रामीण की मांग है कि तेजपुर गांव पर डिवाइडर बनाया जाए जिससे यहां आज दिन होने वाले हादसे को कम किया जाए।
टिप्पणियां