इंजन की चपेट में आकर 6 वर्षीय मासूम की मौत
On
रायबरेली। खेत में पानी लगाने गए किसान की 6 साल की बेटी इंजन की चपेट आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूरा मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर का है। जहां रामकिशोर पुत्र राम हरक निवासी ग्राम मोन की पुत्री को नारायणपुर निवासी संकटा प्रसाद ने बालिका को गोद ले रखा था।जो कि अपने खेतों में पानी लगाने के लिए 6 वर्षीय बालिका अभियांशी के साथ ले गए थे। ट्यूबेल में पानी चल रहा था। इस बीच उनकी बालिका बगल खेत में खेल रही थी। खेलते खेलते अचानक ट्यूबवेल की तरफ पहुंच गई।संकटा खेतों में काम कर रहा था।
अचानक बालिका इंजन के पट्टे की चपेट में आ गई। जिससे वह घायल हो गई। जब तक संकटा भाग कर पहुंचता तब तक बालिका गंभीर अवस्था में घायल हो चुकी थी। जिसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। बीच रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही अन्य पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया जिसकी सूचना क्षेत्रीय थाने में दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए थे। मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 06:34:56
आईपीयल: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ।...
टिप्पणियां