यूरिया मिश्रित विषाक्त पानी पीने से 29 बकरियों और एक गोवंश की मौत, अन्य कई गंभीर
लालगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर दो सड़का स्थित सूर्यवंशी ढाबा के निकट सोमवार को सड़क किनारे फैले यूरिया मिश्रित विषाक्त पानी पी लेने के कारण करीब 29 बकरियां और एक गोवंश की मौत हो गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जरूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शीतलाबक्स का पुरवा गांव निवासी रामखेलावन पुत्र गंगाराम सड़क किनारे जंगल में बकरियां चरा रहा था। तभी बकरियां चरते चरते सड़क किनारे पहुंच गई। जहां वाहनों में डालने जाने वाले यूरिया पंप की धुलाई के बाद उसका पानी वहां फैला हुआ था। भीषण गर्मी में बकरियां पानी देखकर टूट पड़ी और यूरिया पंप के पास फैले पानी को पी लिया। थोड़ी ही देर में बकरियां ने दम तोड़ना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि 40 बकरियां ने विषाक्त पानी पिया दिन में 29 बकरियों की मौत हो गई, जबकि वहां पर घूम रहे आवारा सांड की भी पानी पीने से मौत हुई है। अन्य बकरियों को हालत गंभीर होने पर उनका इलाज किया जा रहा है। बकरियों की मौत से वहां ग्रामीणों का मजमा लग गया। वही घटना के बाद यूरिया पंप के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 29 बकरियां और एक गोवंश की मौत हुई है। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के संबंध में पीड़ित ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां