चित्रकूट : बस-कार की भिड़ंत में 25 घायल

चित्रकूट : बस-कार की भिड़ंत में 25 घायल

दस घायलाें की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया

चित्रकूट। जनपद के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भरतकूप क्षेत्र में शुक्रवार की रात बारात जा रही बस और कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस पलटने से उसमें बैठे 25 बाराती घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है। घायलाें में 10 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर मोड़ के पास शुक्रवार देर रात बारातियों से भरी बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 60 में से लगभग 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं कि बारातियों से भरी बस का अगला टायर अकबरपुर मोड़ के पास पंचर हो गया, जिससे अनियंत्रित बस सामने से आ रही कार से टकराने के बाद पलट गई। यह बारात बांदा के कालिंजर से कर्वी कोतवाली अंतर्गत भंभई गांव में बुद्धि लाल प्रजापति के घर जा रही थी।हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों में जितेंद्र, राजेश, शीलू, अतुल, शिवशरण, प्रदीप, सुभाष, सुरेश, विष्णु, जगदीश, लालाराम, सुरेश, सुभाष, आशीष, इंद्र कुमार, विनोद आदि शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

वही अन्य 10 घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।भरतपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि एक बारातियाें की बस की टक्कर कार से हाे गई थी। इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और रास्ता भी बाधित नहीं है। घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर का रत्न और आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अभिन्न...
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में 
हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया एक की मौत24 लोग झुलसे
अमेरिका: टेक्सास में बाढ़ से 32 मौतें, 27 लापता लोगों की तलाश जारी