स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 100 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 100 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन।

फर्रुखाबाद । फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार  में सांसद फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के  अवसर पर, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत  अध्ययनरत युवाओ के तकनीकी विकास के लिये जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि अभी 100 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए गये है जल्दी ही स्नातक में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जायेंगे  । 
 
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की वो इस स्मार्टफोन का उपयोग अपनी पढ़ाई में करे , नौजवान पीढ़ी स्वामी  विवेकानंद जी को अपना प्रेरणास्रोत बनाये इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि स्वामी जी नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है स्वामी जी ने संपूर्ण विश्व में भारत का सर ऊंचा किया था उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी जी के पद चिंन्हों पर चलने के लिये प्रेरित किया इस अवसर पर सांसद जी द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान व संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां