16 किलो अवैध गांजा के साथ 02अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

16 किलो अवैध गांजा के साथ 02अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व क्रय / विक्रय की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह  के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा  पंकज कुमार पाण्डेय  व प्रभारी निरीक्षक एसओजी  सर्वेश राय के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.06.2024 सायं 09 बजे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान चोरहा तिराहे से पहले मुख्य मार्ग के पास से 01 अदद मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्तगणों 1. मो0 समीम पुत्र मजीबुल्लाह निवासी इस्लामबाद सेमरियावा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व 2. अल्ताफ पुत्र आमीन खां निवासी मेढपाटी थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को 02 ट्राली बैंग में कुल 16 किलो अवैध गाँजा, 01 अदद मोबाइल फोन के साथ  सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दोनो लोग रिश्तेदार है एवं काफी समय से आंध्रप्रदेश के विजयवाडा से सोनापती नामक व्यक्ति जो विजयवाडा जंक्शन के पास का रहने वाला है उससे गांजा ले आकर यहाँ तथा मुम्बई में थोक व फुटकर बेचते है । यह गांजा विजयवाडा में 03 हजार रुपये किलो की दर से मिलता है जिसे थोक मे 10 से 12 हजार रुपये किलो की दर से तथा फुटकर मे 200 रुपये एँव 500 रुपये मे पाँच व दस ग्राम की पुडिया बनाकर बेचते है । पूछताछ में मो0 समीम द्वारा बताय गया कि अल्ताफ करीब पाँच छः माह पूर्व विजयवाडा से गांजा लेकर आते समय रेलवे स्टेशन ओंरगल (तेलंगाना) मे पकड लिया गया था उस समय अल्ताफ पास से पैतालीस कि0ग्रा0 गांजा बरामद हुआ था । पिछले महीने जमानत पर बाहर आया है । आर्थिक भौतिक लाभ के लिये पिछले कई वर्षों से यह व्यवसाय कर रहे है । 
IMG-20240608-WA0139

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा ग्यारह वर्षीय छात्र के साथ भागी 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ा
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
यूट्यूब चैनल और संपादक के खिलाफ मामला दर्ज
आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देना होगा, 10 गुना अधिक तादाद में जाएंगे पहलगाम- आरके छैतरी
ट्रैक्टर के चक्के में दब जाने से चालक की मौत
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या के आरोपितों को हाई कोर्ट से मिली जमानत