ब्लॉक स्तरीय आदेशों को नहीं मानते किसान
चंदौली। पराली को लेकर जिले से ब्लॉक तक के अधिकारी लगातार किसानों को समझा रहे हैं लेकिन किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। धानापुर के खण्ड विकास अधिकारी ने प्रधान और सचिव के सहयोग से किसानों को पराली प्रबंधन को लेकर जागरूक करने प्रयास किया जाय लेकिन गुरेहु डेढवलिया मिर्जापुर के किसानों पर कोई प्रभाव नहीं दिखा।
यहां के किसान पराली जलाने का कार्य करके प्रशासन की अनदेखी कर रहे है पराली प्रबंधन को लेकर सचिव को लेकर बीडीओ ने साफ़ तौर पर कहा था यदि आप लोग किसानों और गांव मे मिलकर पराली उठा कर गौ आश्रम पहुंचा दे तो पशु के लिए चारा और किसानों का भी फायदा हो जायेगा। लेकिन आदेश और योजनाएं सिर्फ ऑफिस में ही सिमटती दिख रही है।
कृषि विभाग से जुड़े कर्मचारी फील्ड में सक्रियता दिखाए तो किसानों को पराली प्रबंधन से होने वाले लाभ प्राप्त हो सके। लेकिन विभाग ऑफिस और घर बैठ कर सारी योजनाओं को फेल करने मे लगे है। यदि किसी भी योजना का लाभ किसानों को मिलता दिखेगा तो किसी भी योजना का लाभ लेने को तैयार है पराली जलाने पर किसानों पर कारवाई भी सुनिश्चित हो सकती है किसानों को पहले जागरूक करने का प्रयास प्रशासन करे तो किसान को फ़ायदा और प्रदूषण से बचा जा सकता है।
टिप्पणियां