युवक ने प्रभु श्रीराम और क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध सोशल मीडिया में की अभद्र टिप्पड़ी केस दर्ज

सलोन/रायबरेली।भगवान श्रीराम की 108 फिट ऊंची प्रतिमा सलोन क्षेत्र में लगवाने की घोषणा के बाद एक युवक ने प्रभु श्रीराम और क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पड़ी की है।पोस्ट वायरल होते ही मामले को गम्भीरता से लेते हुए हिंदूवादी नेता की तहरीर पर सलोन पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्जकर उसका चालान किया है।सलोन विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अशोक कुमार कोरी ने हाल ही में अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर प्रभु श्रीराम की 108फिट ऊंची प्रतिमा सलोन क्षेत्र लगवाने की घोषणा की थी।जिसके विरोध में सूची क्षेत्र के रहने वाले युवक महेश पासी ने व्हाट्सअप फेसबुक सोशल मीडिया के कई ग्रुपो में विधायक अशोक कोरी के विरुद्ध अभद्र टिप्पड़ी कर पासी समाज को एकजुट होने की अपील पोस्ट कर वायरल की थी।पोस्ट में प्रभु श्रीराम के बारे अभद्र भाषा शैली का प्रयोग किया गया था।पोस्ट वायरल होते ही हिन्दू संगठन के लोग आग बबूला हो गए।और कोतवाली पहुँचकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे।हिन्दू संगठन के नेता जितेंद सिंह योगी सेवक की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी का कहना है कि कुछ गन्दी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप बनाकर समाज को मेरे विरुद्ध भड़काने में लगे है।हमसब के आराध्य भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पड़ी करना गलत है।मामले में पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है।क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में अभियोग पंजिकृत कर आरोपी युवक का चालान किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां