एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने भैंसमरी में किया पौधरोपण
वृक्षारोपण करते मुख्य विकास अधिकारी।
On
मौदहा हमीरपुर। एक पेड़ मां के नाम मिशन को पूरा करने के लिए पूरी प्रदेश में धूम मची हुई है मिशन को पूरा करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तन्मयता के साथ सरकारी खजाने से करोड़ों रूपये वृक्षारोपण के नाम पर खर्च कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंतित योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश भर में करोड़ों वृक्ष लगाए जा रहे है।
आज शनिवार के दिन मिशन को मुकाम पर पहुंचाने के लिए विकासखंड के भैंसमरी गांव में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने अमृत उद्यान, अमृतसर सरोवर, पंचायत भवन, कब्रिस्तान सहित अन्य जगहों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां लगे विभिन्न प्रकार के पौधों का जायजा लिया।
खुशी जहिर की उन्होंने कहा कि आने वाले समय को देखते हुए पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है इसलिए हर नागरिक का दायित्व है अपने खाली जगह खेतों, मैदान, तालाबों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखें यदि धरा में वृक्ष है तो जीवन है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है, एक वृक्ष मां के नाम के मिशन को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दुर्योधन, पंचायत सचिव अरविंद कुमार पाल, पंचायत सहायक स्वाति सिंह, अनिल वर्मा, शुभम सिंह, सतेन्द्र सिंह, राकेश शुक्ला, बोलेंद्र सिंह, रामचंद्र खंगार आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: Hamirpur
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 08:10:50
नई दिल्ली । देवों के देव महादेव की उपासना का पवित्र माह सावन (श्रावण) आज लग गया। इसी के साथ...
टिप्पणियां