निपुण विद्यालयों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 

निपुण विद्यालयों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 


 फ़िरोज़ाबाद, शिक्षण सत्र 2023- 24 एवं 2024 -25 में निपुण घोषित विद्यालयों एवं उनके शिक्षकों का सम्मान करना था उक्त कार्यक्रम  पुष्पेंद्रसिह एआरपी (विज्ञान) की उस सोच और समझ का प्रतिफल था, कि मैंने अपने ब्लॉक के विद्यालयों , शिक्षकों के मध्य रहकर जो कार्य किया है, क्यों न  अनूठी, उत्प्रेरकता के सानिध्य में  निपुण विद्यालय एवं उनके  शिक्षक प्रोत्साहित हो ,  जो निपुण हुए हैं और वो भी जो निपुण होने हैं। क्यों न मैं प्रतिस्थापन को यादगार बनाकर जाऊ।
फलस्वरूप प्रत्येक निपुण विद्यालयों को एक-एक मूमेंटो और  शिक्षक / शिक्षिकाओं को  प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा दोनों न्याय पंचायत के समस्त नोडल एवं शिक्षक संकुल को भी मोमेंट तो देकर सम्मानित किया गया ।
     न्याय पंचायत कोटकी एवं चूल्हावली का चुनाव इस वजह से किया गया, क्योंकि इन दोनों न्याय पंचायत में संबंधित एआरपी के अधिकांश विद्यालय गोद लिए हैं। तथा संबंधित एआरपी इन दोनों न्याय पंचायत के नोडल भी है। 
  कार्यक्रम में जनपद के समस्त एसआरजी, विकासखंड टूंडला की खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया  

    नोडल शिक्षक संकुल न्याय पंचायत कोटकी  प्रेमपाल सत्संगी ने शिक्षण संकुल की भूमिका पर प्रकाश डाला ।    

       एआरपी  पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा दोनों न्याय पंचायत मैं निपुण हुए विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट अतिथियों के समक्ष रखी तथा निपुण भारत मिशन के महत्व को समझाया।
    एसआरजी श्रीमती जया शर्मा  नरेश बाबू  सुभाष चंद्र के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता ,निपुण लक्ष्य के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
    खंड शिक्षा अधिकारी  के द्वारा दोनों न्याय पंचायत में जो विद्यालय निपुण होने से शेष रह गये हैं ,उनको निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया गया, तथा यह सुझाव प्रदान किया गया कि निपुण विद्यालय से प्रेरित होकर एवं जो भी समस्याएं आ रही हैं। उनकी सलाह लेकर अपने विद्यालय को भी निपुण करें ।
   जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने कहा कि सभी शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास सदैव करते रहना चाहिए साथ ही विद्यालय में उपस्थित पर भी जोर दिया और आने वाले शैक्षिक सत्र मैं बच्चों के लिए  कार्य करने की अपील की तथा एआरपी पुष्पेंद्र सिंह के इस अनूठे प्रयास को सराहनीय बताते हुए  प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया । 
    कार्यक्रम का संचालन  तनवीर हुसैन   (पूर्व प्रधानध्यापक) के द्वारा किया गया ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा