1090 चौराहे से पिंक रन में दमखम दिखाएंगी महिलाएं

नुक्कड़ नाटक, महिला बैंड फरफाॅरमेंस, शिल्पकला प्रदशर्नी व चित्रकला प्रतियोगिता होगी

1090 चौराहे से पिंक रन में दमखम दिखाएंगी महिलाएं

लखनऊ। एलडीए आगामी 15 फरवरी को ‘शक्ति उत्सव’ का आयोजन करने जा रहा है। मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में 1090 चौराहे से लेकर डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क तक पिंक रन होगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक, महिला बैंड फरफाॅरमेंस, शिल्पकला प्रदशर्नी व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में रोमांच भरेंगे।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्राधिकरण में 132 महिलाएं स्थायी व लगभग 100 महिलाएं अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं, जो शहर के विकास व सौंदर्यीकरण में अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी तरह शहर में लाखों ऐसी महिलाएं हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए समाज को आगे ले जा रही हैं। इन सभी महिलाओं के साहस, सम्मान और स्वावलंबन का जश्न मनाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत शक्ति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 15 फरवरी को आयोजित किये जा रहे इस एक दिवसीय शक्ति उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 8ः30 बजे 1090 चौराहे पर होगी, जहां सर्वप्रथम महिला सशक्तिकरण की थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके बाद 1090 चौराहे से लेकर गोमती नगर स्थित डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क तक 2.5 किलोमीटर की पिंक रन होगी। भारतीय ओलंपिक एथलीट अर्जुन पुरस्कार विजेता पद्म श्री से सम्मानित सुधा सिंह द्वारा पिंक रन को फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?