मरणासन्न हालत में बाग में पड़ा मिला छात्रा का शव

भाई ने दुराचार के बाद हत्या की जताई आशंका

मरणासन्न हालत में बाग में पड़ा मिला छात्रा का शव

मलिहाबाद, लखनऊ। अयोध्या  के थाना रौनाही के एक गांव निवासिनी युवती (30) सोमवार को एग्जाम देने वाराणसी गयी थी। जहां से वह बीती देर रात करीब डेढ़ बजे आलमबाग लखनऊ बस स्टेशन पर उतर चिनहट में रह रहे अपने भाई के घर जाने के लिये आटो रिक्शा पकड़ जानें लगी। जब युवती का फोन बंद हो गया और वह अपने भाई के घर नहीं पहुंची तो भाई ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद आलमबाग व मलिहाबाद पुलिस हरकत में आ गयी। जिसके बाद बुधवार तड़के करीब 4 बजे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदनगर के पास साधन सहकारी समिति के पीछे एक बाग में मरणासन्न हालत में पड़ी मिली।

मलिहाबाद पुलिस ने घायलावस्था में युवती को केजीएमयू लखनऊ ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के  भाई के अनुसार आलमबाग बस स्टेशन से उसकी बहन  से लगातार बात होती रही थी। इसी बीच जब आटो रिक्शा चालक उसे अनजान रास्ते ले जानें लगा तो मृतका के भाई ने उसकी लोकेशन मांग ली। लोकेशन जब उसकी मलिहाबाद क्षेत्र के नयाखेड़ा के पास दिखाई दी और फोन बंद बताने लगा तब उसके भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद युवती की लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सकी। मृतका के भाई ने आशंका जताई है कि आटोचालक ने उसकी बहन को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दुपट्टे से गला कस हत्या कर उसे डाल दिया। युवती के भाई ने बताया कि जब उसकी बहन मरणासन्न हालत में मिली थी तब उसके बदन के सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल फोन गायब था। साथ ही घटनास्थल पर संघर्ष के निशान है। जिससे प्रतीत होता है कि युवती के साथ पहले मारपीट भी हुयी है। 

इस संबंध में डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि मृतका के भाई की तहरीर पर मलिहाबाद थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी है। सर्विलांस की टीम बीटीएस सिस्टम के मदद से घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क और यूजर्स के नेटवर्क ट्रैक करने में जुट गयी है। एसीपी मलिहाबाद रिषभ यादव ने बताया कि मृतका के भाई ने दुराचार के बाद हत्या किये जानें की  आशंका जताई है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा