दर्दनाक सड़क हादसा,पिकअप की टक्कर से महिला की मौत
जालौन । जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर ग्राम हरीपुरा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (65) पत्नी प्रभुदयाल कुशवाहा निवासी पजूना के रूप में हुई है। लक्ष्मीदेवी किसी कार्य से जालौन जा रही थीं। घर से अकेली निकली थीं। रास्ते में उन्होंने एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी। युवक उन्हें जालौन की ओर लेकर जा रहा था कि तभी हरीपुरा गांव के पास पीछे से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पिकअप वाहन व उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। विधिक प्रक्रिया की जा रही है।
टिप्पणियां