अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

दोस्त के साथ मिलकर डंडे से मार डाला

अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

  • नगराम थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ। नगराम में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर दी गई। इसके बाद पूछताछ में पुलिस को एक्सीडेंट बताया गया। पुलिस ने जब जांच बढ़ाई तो पति ने कहा- उसे शक था कि पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक़ मृतका मालती की शादी 15 साल पहले कंचनखेड़ा मजरा समेसी के रहने वाले तिलकराम से हुई थी। पुलिस ने बताया कि तिलकराम ने अपने दोस्त राजेश प्रजापति के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची। सोमवार शाम 7 बजे तिलकराम अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर कुबहरा मेला दिखाने ले गया और वहीं हत्या कर दी। 

दो वर्ष पहले हुई थी मुलाकात आरोपी तिलक राम और उसके साथी राजेश प्रजापति की मुलाकात करीब दो वर्ष पहले तिलकराम की दुकान पर हुई थी। राजेश किसान है और तिलक राम नाई की दुकान चलाता हैं। राजेश पर पहले से दो मुकदमें दर्ज है जिसमें वह दो महीने जेल में भी रहा हैं। दोस्त को अलग बुलाया था पुलिस को तिलकराम ने बताया कि मेला देखने जाते समय दोस्त राजेश को अलग स्कूटी से बुलाया। वह पीछे-पीछे चल रहा था। मेला देखने के बाद तीनों मालती की मौसी के घर गए। वहां खाना खाया और वापस लौटते समय जानवरों से बचने का बहाना बनाकर एक डंडा मांग लिया।

सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल रोका रात 11 बजे कुबहरा जंगल के पास अंकताखेड़ा में सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल रोक दी। राजेश ने आस-पास की निगरानी की और तिलकराम ने डंडे से मालती पर कई वार किए। जब जाना की मौत हो गई तो इसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए अन्य दोस्त संतोष को फोन किया। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद संतोष की गाड़ी से मालती को समेसी स्थित न्यू रिलीफ प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने नगराम थाना क्षेत्र के अंकताखेड़ा मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा