पावर ब्लॉक के चलते ट्रेनें प्रभावित

पावर ब्लॉक के चलते ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ। गोरखपुर यार्ड के पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में लाइन संख्या 10, 11 एवं 12 पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा। ऐशबाग से 19 से 30 मई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर रात्रि 11:22 बजे यात्रा समाप्त करेगी।

गोरखपुर से 19 से 30 मई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से तड़के 4 बजे चलाई जायेगी। बनारस से 19 से 30 मई, तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर से 19 से 30 मई तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से शाम 4:32 बजे चलाई जायेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां