किसान पिता से सीखा मेहनत का कोई विकल्प नहीं

डॉक्टर नहीं, भरोसे का नाम हैं : डॉ. अनिल गंगवार

किसान पिता से सीखा मेहनत का कोई विकल्प नहीं

लखनऊ। एक जुलाई का ‘डॉक्टर्स डे’ उन चिकित्सकों को समर्पित है, जो बीमारी ही नहीं, भरोसा भी लौटाते हैं। लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल के डॉ. अनिल गंगवार ऐसे ही डॉक्टर हैं-जिनके लिए चिकित्सा पेशा नहीं, सेवा है। पीलीभीत के बीरपुर गांव में जन्मे किसान पुत्र अनिल ने पिता से सीखा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। इस दृढ़ता ने उन्हें एमबीबीएस के बाद केजीएमयू से एमडी और पीजीआई से डीएम (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) तक पहुँचाया। सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने हर परीक्षा संकल्प और सादगी से पार की। ट्रस्ट संचालित विवेकानंद अस्पताल में वे सैकड़ों मरीजों को विनम्रता से देखते हैं। 

एक मरीज़ का अनुभव सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। उन्होंने लिखा-“मुझे गैस की दिक्कत थी और मन में कई तरह की शंकाएँ थीं। किसी जानकार की सलाह पर मैं विवेकानंद अस्पताल पहुँचा। वहाँ देखा कि डॉ. अनिल गंगवार एक बच्ची की एंडोस्कोपी की तैयारी कर रहे थे। फिर भी, उन्होंने मुझे वहीं बुलाया, मुस्कुराकर बैठाया और बड़ी शांति से मेरी बात सुनी। किसी तरह की घबराहट नहीं दी, बोले-‘कोई चिंता की बात नहीं है।’ चार दवाएं दीं और कहा कि पाचन तंत्र को ठीक रखें, खानपान का ध्यान रखें। ना अतिरिक्त जांच, ना बेवजह दवाएं। इतनी सादगी और ईमानदारी… आज के समय में शायद ही कहीं मिले।

 पेट, आंत और लिवर रोगों के विशेषज्ञ डॉ. गंगवार मानते हैं कि बचाव दिनचर्या से शुरू होता है। वे रोज 45 मिनट योग कसरत, संतुलित आहार, स्वच्छ पानी, समय पर हल्का भोजन और तले भुने फूड से परहेज को दवा से बेहतर बताते हैं। थोड़े अनुशासन से पेट की अधिकांश दिक्कतें टल सकती हैं लगातार अध्ययन और शोध की बदौलत आज डॉ. गंगवार को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आमंत्रित किया जाता है। 

कई बार वे पद्मविभूषण डॉ नागेश्वर रेड्डी व पद्मभूषण प्रो. एस. के. सरीन सरीखी दिग्गज हस्तियों के साथ पैनल चर्चा में नज़र आते हैं-वहाँ, जहाँ देश में अगली चिकित्सा नीतियाँ आकार लेती हैं। खेत‐खलिहान से निकले युवा डॉक्टर का उन विशाल सभागारों में शोध–पत्र पढ़ना बताता है कि सपने सच होते हैं, बशर्ते उनमें पसीने का नमक हो। उन्होंने कहा डॉक्टर्स डे पर डॉ. अनिल गंगवार और उन सभी चिकित्सकों को नमन, जिनकी सफेद कोट के पीछे धड़कती संवेदनशीलता हमें जीवन में नई आशा देती है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां