गुलाब वाटिका का नाम बदलकर साहिबज़ादा पार्क रखा जाएगा : महापौर
लखनऊ। सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल सतवीर सिंह राजू की अगवाई में लखनऊ महापौर सुषमा खड़कवाल से मुलाक़ात कर चंदरनगर जनता स्कूल के सामने स्थित गुलाब वाटिका पार्क का नाम बदलकर साहिबज़ादा पार्क रखने की मांग की।
राजू ने बताया कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के 4 साहिबज़ादों ने शहादत दी थी। हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री आवास पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। यह बात सुनते व समझते हुए अनीता अग्रवाल (कोषाध्यक्ष गुलाब वाटिका समिति) ने इस निर्णय का स्वागत व अभिनंदन किया। महापौर ने आश्वासित करते हुए कहा कि अगले माह आने वाले सदन में यह प्रस्ताव रखकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा और गुलाब वाटिका पार्क का नाम बदलकर साहिबज़ादा पार्क रखा जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सदर गुरुद्वारे के अध्यक्ष तेजपाल सिंह रोमी , उपाध्यक्ष इंदरसिंह छाबड़ा,पूर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह,चंदरनगर गुरुद्वारे के अध्यक्ष मनमोहन सिंह सेठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह मोणि , गोमती नगर गुरुद्वारे के अध्यक्ष ज़ोरावर सिंह कोहली,गुरशरण सिंह महामंत्री,तेजपाल सिंह कोषाध्यक्ष , जसबीर सिंह (राजू बख्शी) लीगल एडवाइज़र लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, अन्य लोग उपस्थित रहें ।
टिप्पणियां