31 मार्च तक जमा करें पीओएस मशीन
बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्र के क्रम में जनपद बदायूँ के वर्ष 2024-25 के देशी शराब, विदेश मदिरा एव बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप के अनुज्ञापियों को सूचित करते हुए बताया कि कि अपने-अपने अनुज्ञापनों पर आवंटित पीओएस मशीनों को 31 मार्च को दुकानों की समयावधि की समाप्ति पर सुरक्षित रूप से क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों अथवा सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बदायूं में प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वर्ष 2025-26 हेतु जनपद बदायूँ के देशी शराब, कम्पोजिट दुकान एवं मॉडल शॉप के नवचयनित अनुज्ञापियों को सूचित करते हुए बताया कि कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बदायूँ से पीओएस मशीनें अपने पक्ष में आवंटित कराकर सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृत किये गये प्रतिनिधि के सहयोग से इनका पोर्टल से इंटीग्रेशन कराते हुए 01 अप्रैल से मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री किया जाना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियां