हीरालाल पीजी कालेज के छात्र / छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे मे आमजन मानस को किया गया जागरुक

हीरालाल पीजी कालेज के छात्र / छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे मे आमजन मानस को किया गया जागरुक

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 27.03.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना  आलोक सोनी* व टीम द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत हीरालाल पीजी कालेज, खलीलाबाद, संतकबीरनगर में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों को खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना । इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास तौर से डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया कि हम कैसे साइबर क्राइम से इस नए प्रकार के साइबर क्राइम से बच सके इसके साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे- 1090,1076, 1098, 181, 112, 102, 108, 1930 व थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454404316 को संकट के समय में उपयोग करने हेतु बताया गया । इस दौरान उप0नि0  रमेश यादव, उप0नि0 यादव, का0रामप्रवेश मद्धेशिया, म0का0 अमृता सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक गण व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा