07 अक्टूबर से जनपद में चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान

ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत घरों व राशन विक्रेता की दुकान पर तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड 

बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में विशेष अभियान सोमवार दिनांक 07 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है तथा शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित होनें तक अनवरत रूप से चलता रहेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड से वंचित समस्त पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड पंचायत घरों में एवं राशन विक्रेता की दुकान पर तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत, नगर निकाय के कार्यालय में बनाए जायेंगे। जनपद में कुल पात्र लाभार्थी परिवारों की संख्या 242760 के सापेक्ष 1096174 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपद में 701985 आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि रविवार को सभी सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को वीसी के माध्यम से लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 07 श्रेणियों के 394189 पात्र लाभार्थियों आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे। इन सात श्रेणियां में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के ऐसे परिवार जिनके 06 अथवा 06 से अधिक सदस्य हैं।

एसईसीसी डाटा के अन्तर्गत आने वाले समस्त पात्र लाभार्थी, समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारक, ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके परिवार के सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष से अधिक हो,समस्त आंगनवाडी कार्यकत्रियां,समस्त आशा बहुएं है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकत्री, आशा संगिनी, कोटेदार, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, वीएलई आदि के द्वारा अपने आवंटित ग्राम में निर्धारित तिथियों में प्रातः 09 बजे से सायं 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। सभी पात्र लाभार्थियों की लिस्ट सम्बन्धित सीएचओ एवं आशा के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु  राशन कार्ड, पीएम लेटर, आधार कार्ड, मोबाइल फोन जिसका नंबर आधार कार्ड से लिंक हो,को साथ में लाना अनिवार्य है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा