सपा प्रत्याशी आर के चौधरी ने पीडीए संवाद यात्रा निकाली
By Harshit
On
मोहनलालगंज ,लखनऊ। इंडिया गठबंधन के लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज से सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने गुरुवार को पीडीए जनसंवाद यात्रा निकाली। जिसका जगह जगह बड़ी संख्या में लोगों ने नारेबाजी कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। पीडीए यात्रा की शुरुआत तेलीबाग चौराहा स्थित शनिवार मंदिर से हुई जो डेन्टल चौराहा मवैया, पीजीआई आवास विकास गेट, कल्ली, हरकंस गढ़ी, गोपाल खेड़ा, कस्बा मोहनलालगंज में तहसील गेट, गौरा, बिंदौवा, मदाखेड़ा, मस्तीपुर, निगोहां मोड़, रामपुर गढ़ी, समेसी, नगराम, नबीनगर, हरदोइया, बहरौली, मटेरा रसूलपुर चौराहा से होकर गंगागंज, अमेठी, रहमत नगर, गोसाईगंज सपा कार्यालय, बस स्टाप गोसाईगंज, कबीर पुर, खुर्दही, एचसीएल और अहिमामऊ चौराहा होते हुए देर शाम अर्जुन गंज बाजार पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान पीडीए यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। पीडीए यात्रा के साथ मोहनलालगंज कस्बा में तहसील गेट पर प्रत्याशी आर के चौधरी का पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, मोहनलालगंज बार एसोसिएशन महामंत्री राम लखन यादव, पूर्व जिपंस. राज किशोर रावत, लोकेश सिंह, विजय यादव, सभासद राजू कुरैशी, अजय यादव, अमरेंद्र सिंह, अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू, सोनू यादव, गुड्डू यादव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद आर के चौधरी सभी का अभिवादन करते हुए गंतव्य को रवाना हो गए।
गुरुवार को सपा की पीडीए जनसंवाद यात्रा में लोक सभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर के चौधरी के अलावा पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, लोकसभा प्रभारी अशोक यादव, कांग्रेस नेता रुद्र दमन सिंह, महताब सिंह यादव, जोन प्रभारी दिनेश यादव, पूर्व मंत्री देवकाली प्रसाद रावत, उमाशंकर वर्मा, भारत यादव, नंदकिशोर यादव, पार्षद सुनील रावत, अतुल यादव, सपा नेता सुफियान, पूर्व जिलाध्यक्ष आशिक अली, जिला पंचायत सदस्य अरुन यादव, नवनीत सिंह, ब्रजेश यादव, सभासद राहुल यादव, सतीश यादव,ज्ञानेंद्र सिंह, सुरेश रावत, हनीफ मो. प्रमोद कश्यप, अमरेन्द्र यादव, अनिल यादव, संतराम रावत, राम किशोर रावत, हरीशंकर रावत, ममता रावत, अर्चना रावत, प्रधान दिनेश यादव, बंटी वर्मा, शिराज भाई, जब्बर प्रधान, राम समुझ रावत, कुलदीप वर्मा, जितेन्द्र पटेल,विजय यादव, अजय यादव, उमेश यादव, पुजारी यादव, मूलचंद्र रावत, पूर्व प्रधान अताउर्रहमान, हरिचंद्र रावत, एडवोकेट ज्ञानचद्र रावत, केशव प्रसाद रावत पार्षद, बचान सिंह, सतेंद्र, समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 May 2025 10:52:54
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता...
टिप्पणियां