ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण
निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गईं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी लखनऊ विशाख द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित निर्वाचन विभाग के ईवीएम एवं वीवी पैट के जनपद स्तरीय वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण गुरुवार को किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पाई गईं। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज अंकित शुक्ल द्वारा बताया गया कि ईवीएम एवं वीवी पैट के जनपद स्तरीय वेयरहाउस में कुल 24 कमरे हैं।
उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल तीस दिन तक का डेटा सेव रहता है,जिसके संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 मार्च की रात्रि 1 बजे की फ़ुटेज का अवलोकन किया गया। बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा बल उपस्थिति रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिफ्टवार कुल 8 सुरक्षा बलों की ड्यूटी परिसर में है। प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान वेयरहाउस में पर्याप्त साफ़-सफ़ाई पाई गई, परंतु सील कमरों के अंदर पर्याप्त सफ़ाई व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि परिसर के साथ-साथ सील कमरों के अंदर भी सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेयरहाउस में उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का भी निरीक्षण किया गया। सभी उपकरण कार्यशील अवस्था में पाए गए।
टिप्पणियां