गर्भवती पत्नी को पीटा, दबाया गला
दो दिन पहले मायके से लाया था
लखनऊ। बीबीडी थाना क्षेत्र में म्यूजिशियन ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। दो दिन पहले वह पत्नी राधा को मायके से बुलाकर लाया था। बुधवार सुबह आरोपी के बड़े भाई ने ससुराल वालों को फोन कर बताया। जब वह पहुंचे तो राधा बेसुध पड़ी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मनीष यादव बीबीडी थाना क्षेत्र के जुग्गौर का रहने वाला है। वह आर्केस्ट्रा और भजन मंडली में म्यूजिक बजाने का काम करता है। घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। मृतक के भाई कुंदन का कहना है कि राधा की शादी मनीष के साथ एक साल पहले 6 मार्च को हुई थी। राधा 6 महीने की गर्भवती थी। उसने बहन का गला, तब तक दबाया जब तक मर नहीं गई। मुंह से खून भी निकल आया। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग राधा से 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसी बात को लेकर ससुराल वाले ताना मारते थे। उसे लेकर ससुराल में परेशान किया जाता था। पैसा नहीं देने के कारण ससुरालवाले मारपीट करते थे।
मृतका के भाई ने बताया कि मनीष सोमवार को घर आया। बोला कि अब वह मारपीट नहीं करेगा। माफी मांगी और राधा को अपने साथ लेकर चला गया। बुधवार को राधा के जेठ श्यामू ने कॉल करके कहा कि राधा बेसुध पड़ी है। इसको लेकर जाओ। वह मां को साथ राधा के ससुराल पहुंचे। देखे तो वह जमीन पर पड़ी थी। चेहरे पर खून के धब्बे और शरीर पर चोट के निशान थे।
मौके से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राधा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति मनीष को हिरासत में लिया गया है। भाई ने बताया कि मनीष ने पुलिस के सामने गला दबाकर हत्या करने की भी बात कबूली है।
टिप्पणियां