करणी सेना के विरोध में सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, हिरासत में ली गईं

सपा कार्यकर्ताओं को टांगकर ले गई पुलिस

करणी सेना के विरोध में सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, हिरासत में ली गईं

लखनऊ। रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले का विरोध राजधानी लखनऊ में हो रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है।

परिवर्तन स्थल अपना दल कमेरावादी पार्टी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल भी सड़क पर उतरीं। पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दरअसल, बुधवार को सपा वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने तोड़फोड़ की थी। उसी को लेकर लखनऊ के अटल चौक पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर दलितों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनको ईको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल दल के कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन स्थल पहुंच गईं। वहां उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद मार्च के लिए निकलीं। दल की योजना थी कि पल्लवी पटेल की अगुआई में अटल चौक तक मार्च निकाला जाएगा। पुलिस प्रशासन ने पल्लवी पटेल सहित सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन ने बिठाकर इको गार्डन रवाना किया। आगरा में रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले का विरोध कर रही थीं। मोहनलालगंज में करणी सेना ने अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ नारे लगाए गए। सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू ने कहा- सांसद के बयान से ठाकुर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया। स्थानीय प्रशासन ने इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। इस मामले की शुरुआत युवा क्षत्रिय करणी सेना (हरियाणा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा के सोशल मीडिया पर सांसद के घर पर 'राणा सांगा की जय' लिखने का ऐलान करने से हुई। आगरा में कुबेरपुर इंटरचेंज पर सुबह 10 बजे से करणी सेना के कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हुआ। करीब 10.30 बजे ओकेंद्र राणा अपने साथियों के साथ कुबेरपुर पहुंचे। उनके पहुंचने तक वहां पर 150-200 लोग इकट्‌ठे हो चुके थे। कुछ देर बाद करणी सेना के वीरू प्रताप भी अपने साथियों के साथ पहुंचे। वहां पर पहले से 2 बुलडोजर मंगाए गए थे। उस वक्त वहां करीब 10 पुलिस वाले मौजूद थे। उन्होंने लोगों को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, दोपहर करीब 12.30 बजे तक ये लोग बुलडोजर पर सवार होकर अपने काफिले के साथ सांसद रामजीलाल सुमन के घर की तरफ निकल पडे़। रास्ते में पुलिस ने इनको 2-3 जगह रोकने का प्रयास किया। बुलडोजर से कार्यकर्ताओं को उतार लिया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा