एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 19 मई को

एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 19 मई को

बस्ती - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती के द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 19 मई 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस मेले में बस्‍ती रोडवेज उ०प्र० परिवहन निगम बस्‍ती डिपों के आर०एम0 ⁄भर्ती अधिकारी सविंदा चालक के रिक्त (ड्राइवर) पदों  के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगें।
उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास, लम्‍बाई 05 फुट 03 इंच, अनुभव, लाइसेन्‍स हैवी वाहन चलाने का न्‍यूनतम 02 (दो) वर्ष का अनुभव तथा आयु न्यूनतम 23 वर्ष 06 माह से ऊपर होनी चाहिए। सविंदा चालक (ड्राइवर) पद चयनित होने के उपरान्‍त मानदेय 2.06 पैसा प्रतिकिलोमीटर 5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर रु० 3000 का अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन देय होगा। साथ ही नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन मिलेगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने अंकपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु उपरोक्त तिथि पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बस्ती में सम्मिलित हो सकते है अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल  rojgaarsangam.up.gov.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां