बिदाई बनी बवाल: ससुर और पति की पिटाई, थाने में दिनभर पंचायत
मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौदा गांव में बिदाई कराने आए ससुर और पति की ऐसी पिटाई हुई कि मामला थाने तक जा पहुंचा। लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों को जमकर धुना, जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और दिनभर पंचायत चलती रही। मामला कुछ ऐसा था कि करौदा गांव की एक युवती की शादी दो साल पहले चंदौली थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद लड़की को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। आखिरकार, चार महीने पहले उसने मायके लौटने का फैसला किया।
रविवार को युवती का पति श्याम उसे मनाने के लिए ससुराल पहुंचा, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद बुधवार को उसके पिता राजेश, दो बोलेरो गाड़ियों में भरकर अपने रिश्तेदारों के साथ बहू की बिदाई कराने पहुंचे। लेकिन मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस झगड़े में श्याम के पिता राजेश घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पूरे दिन पंचायत चलती रही, लेकिन नतीजा क्या निकला, यह देखने वाली बात होगी!
टिप्पणियां