नगर निगम ने तीन हजार वर्ग फुट सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई
लखनऊ। नगर निगम ने सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सदर तहसील के पारा गांव में कार्रवाई की। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने टीम गठित टीम कर यह कार्रवाई की है।
नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। संपत्ति अधिकारी संजय यादव और तहसीलदार नगर निगम अरविंद पांडेय, नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार,राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी, लेखपाल अनुपम कुमार, अजीत तिवारी और राहुल यादव की टीम ने पुलिस बल और नगर निगम प्रवर्तन दल की सहायता से जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान, प्लाटिंग और अस्थायी बाउंड्रीवाल को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने की कोशिश की,लेकिन प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही पूरी की। इस कार्रवाई में 3000 वर्गफुट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध कब्जों से बचें और सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
टिप्पणियां