पूंजीवादी पार्टियां बसपा को कमजोर करने में लगी : मायावती

जो बहुजन के हित में काम करेगा वही आगे बढ़ेगा

पूंजीवादी पार्टियां बसपा को कमजोर करने में लगी : मायावती

  • मायावती बोलीं- आड़े नहीं आएंगे हमारे रिश्ते-नाते
  • पार्टी को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दूंगी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि अपने जीते जी अपने भाई-बहन और रिश्ते-नातों के स्वार्थ में पार्टी को कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दूंगी। वैसे भी मेरे लिए भाई-बहन और रिश्ते-नाते केवल बसपा का ही एक अंग है, उसके सिवाय कुछ भी नहीं। पार्टी के हित में बहुजन समाज के लोग अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हैं तो उन्हें पार्टी में जरूर आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।

इस मामले में कभी मेरे रिश्ते-नाते आड़े नहीं आएंगे।उन्होंने कहा कि सावधानी तौर पर यह भी बताना चाहूंगी कि पिछले कुछ सालों से सत्ता व विपक्ष में बैठी सभी जातिवादी, सांप्रदायिक व पूंजीवादी पार्टियां बसपा के विरूद्ध अंदर ही अंदर इसे बसपा को कमजोर करने की पूरी कोशिश में लगी हैं। यह प्रयास बाबा साहब के जीते जी भी किया गया गया था। लेकिन बाबा साहब और उनके बाद कांशीराम ने इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया है। मैं भी अपने बहुजन समाज के बलबूते पर इनके इस मंसूबों को पूरा नहीं होने दूंगी। यह मेरा पार्टी के लोगों को पूरा वायदा है।

उन्होंने यह भी अपील की कि बसपा के लोग ऐसे लोगों से सचेत रहें।बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से वक्फ बिल पर भी सत्ता व विपक्ष द्वारा जो राजनीति की जा रही है तो यह अति चिंता की बात है। यह मामला समय रहते सहमति से सुलझा लिया जाता तो यह ज्यादा बेहतर होता। केंद्र सरकार इस मामले में जरूर पून: सोच विचार करे, जबकि जातिवादी पार्टियां बसपा को कमजोर करने में लगी हैं। उनके साजिश और मंसूबों को पूरा नहीं होने दूंगी। बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है और पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में भी सक्षम है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा