ममता बनर्जी ने की सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिए जाने की मांग

ममता बनर्जी ने की सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिए जाने की मांग

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए भारत रत्न देने की मांग की है। बुधवार को विधानसभा में उन्होंने सुनीता और उनके साथियों को साहसिक यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर भी अध्ययन कर रही हैं और सुनीता की इस यात्रा से काफी प्रेरित हुई हैं। साथ ही केन्द्र सरकार से मांग की है कि सुनीता विलियम्स को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने कठिनाइयों को सहन किया, वह अद्भुत है। मैं उनकी यात्रा से जुड़ी जानकारी लेती रहती थी। वे वास्तव में सम्मान की पात्र हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस उपलब्धि के लिए सुनिता विलियम्स को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में कहा कि सुनिता और उनके दल ने अभूतपूर्व साहस का परिचय दिया है।

वे खुद भी अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर अध्ययन कर रही हैं और इस क्षेत्र में हो रही प्रगति पर नजर रखती हैं।सुनिता विलियम्स और उनके दल ने 5 जून 2024 को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। उन्हें केवल 8 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर बिताने थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी लगातार टलती रही। आखिरकार, 286 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद, बुधवार सुबह 3:27 बजे (भारतीय समयानुसार) वे सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आईं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा