रेरा प्रकरणों में एलडीए ने आपसी सहमति से आवंटियों को किया भुगतान
प्रकरणों के निस्तारण के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन
लखनऊ। एलडीए अपने आवंटियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए रेरा से जुड़े प्रकरणों में आपसी सहमति से भुगतान कर रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है,जो आवंटियों से बात करके सहमति के आधार पर मामलों का निस्तारण कर रही है।
गुरूवार को ऐसे ही चार प्रकरणों में आवंटियों को लगभग 33लाख रूपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसमें आपसी सहमति होने के चलते प्राधिकरण को भी लगभग 11.60 लाख रूपये का लाभ हो रहा है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद रेरा से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की तो 208 मामले लंबित मिले। इन मामलों की वजह से एक तरफ तो प्रभावित आवंटी परेशान थे। वहीं, दूसरी तरफ प्राधिकरण को ब्याज व अन्य खर्चों का अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ रहा था। ऐसे में उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण व जनहित में निर्णय लेते हुए रेरा के प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिसके लिए उन्होंने अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी अपार्टमेंट देवांश त्रिवेदी व सह प्रभारी रेरा/उप सचिव माधवेश कुमार की चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
टिप्पणियां