Kushinagar : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना अन्याय के विरुद्ध करेगी आंदोलन

Kushinagar : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना अन्याय के विरुद्ध करेगी आंदोलन

कुशीनगर, तरुण मित्र। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री डॉ.के.सी.पाण्डेय ने कहा कि कुशीनगर का जिला प्रशासन, देवरिया के फतेपुर में स्व. सत्यप्रकाश दूबे के परिवार की हुए सामूहिक हत्याकांड की पुनरावृत्ति करने पर उतारू है। स्थिति यह है कि विशुनपुरा थाने के चाफ गाँव नजदीक दुबौली बाजार निवासिनी विधवा ब्राह्मणी वन्दना मिश्रा विगत करीब दो वर्षों से सड़क पर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि वन्दना मिश्रा के एकमात्र पुत्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो चुकी है जबकि उसकी दोनों विवाहित पुत्रियों और उनके पतियों को चाफ गाँव आने पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं और विधवा ब्राह्मणी इस कड़ाके की ठंड में सड़कों पर जीवन गुजार रही है और वन्दना मिश्रा की भी किसी दिन हत्या हो सकती है ।

 डॉ. पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को भेजे गए अपने ई-मेल संदेश में लिखा है कि कहने को तो वन्दना मिश्रा के पट्टीदारों द्वारा किये गए सभी कब्जो पर दफा 145/46 की कार्रवाई उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा कर दी गई है, लेकिन वन्दना के पूरे खेत पर गेहूँ की बोवाई वन्दना के पट्टीदारों ने स्थानीय थानेदार और लेखपाल तथा दुदही के नायब तहसीलदार के सहयोग से मकान और खेत पर कब्जा जमा रखा है और आदेश के बाद भी कुर्की की कार्रवाई आज तक नही की गई हैं। डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से विधवा ब्राह्मणी वन्दना मिश्रा को तत्काल उसके मकान और भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने अन्याय जारी रखा तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेना जिलाधिकारी कुशीनगर के यहाँ व्यापक आन्दोलन शुरू करेगी ।

 

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

योगी का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ झारखंड और महाराष्ट्र में छाया  योगी का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ झारखंड और महाराष्ट्र में छाया 
विधानसभा चुनावों: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में...
खाली पेट इन घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल करें
 मुस्लिमों को संतों की मांग का स्वागत करना चाहिए: एमए खान 
आज खरना, प्रसाद ग्रहण करने के बाद शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास
फर्जी तरीके से बेटे के नामांकन मामले में, पटना एम्स निदेशक हटाए गए
नेतन्याहू ने विश्वास की कमी के कारण रक्षा मंत्री गैलेंट को किया बर्खास्त
 अचानक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में बड़ा बदलाव i