बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संत कबीर नगर, 21 मार्च 2025(सू0वि0)।  जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में (17 नवजात शिशुओं का), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल में (06 नवजात शिशुओं का), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में (21 नवजात शिशुओं का), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली में (06 नवजात शिशुओं का) कुल चार स्थानो पर 50 नवजात शिशुओं के परिजनों को मा0 ब्लॉक प्रमुख हैसर बाजार व चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों द्वारा उपहार देकर उन्हे सम्मानित किया गया,  ब्लाक प्रमुख द्वारा शिशुओं के परिजनों को बताया कि बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पर विशेष ध्यान दें, तभी देश का समुचित विकास होगा क्योकि बेटी से परिवार का विकास होता है और परिवार से राष्ट्र का। बालिकाओं के माता-पिता व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगो को जागरूक किया गया कि लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी बेटों के समान अवसर दिया जाए। बेटी बचाओ बचाओ पढ़ाओ योजना का उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को कम करना भी है, जिसमें प्रसवपूर्व लिंग परीक्षण पर रोक लगाना भी योजना का उद्देश्य है। संयुक्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में  ब्लाक प्रमुख हैसर बाजार, चिकित्सालय के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल में डॉ शिप्रा सिंह (गायनोलाजिस्ट), स्टॉफ नर्स व अन्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली में डॉ जितेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ अजय अग्रहरी, डॉ राजेश त्रिपाठी, बी0पी0एम0  आशोक कुमार, बी0सी0पी0एम0  दीपक अवस्थी, स्टॉफ नर्स पूनम, ए0एन0एम0 प्रीती राय, ए0एन0एम0 सुरेखा, ए0एन0एम0 संजू चौधरी, आशा अनीता साहनी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी  सतीश चन्द्र, कनिष्ठ लिपिक जिला प्रोबेशन कार्यालय प्रकाश यादव अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
श्रीनगर। भारत ने कल अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। सैन्य मुकाबले में पड़ोसी देश के लगभग सारे...
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा